बरने नदी उफनाई, रमखिरिया में आधा दर्जन घरों में घुसा पानी
आफत की बारिश : घाट सिमरिया-आलगोड़ा रोड बंद, एक दर्जन गांव का संपर्क टूटा, 24 घंटे में 4 इंच बारिश
सिहोरा
तीन दिन का ब्रेक लेने के बाद बुधवार रात से झमाझम बारिश का कम एक बार फिर शुरू हो गया, जो गुरुवार 10:00 तक चलता रहा। मूसलाधार बारिश नदियां और नाले उफना गए। बरने नदी के उफान मारने से रमखिरिया गांव में करीब एक आधा घरों में पानी घुस गया। घरों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया ग्रामीणों की मदद से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। घाट सिमरिया-आलगोड़ा रोड पर पुल डूबने से करीब एक दर्जन गांव का सिहोरा से संपर्क टूट गया है। सिहोरा नगर में मझौली बायपास रोड पर करीब तीन फुट से अधिक पानी भर गया। बीते 24 घंटे के दौरान सिहोरा तहसील में 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
अचानक घरों में घुसा पानी, अपनी गृहस्थी का सामान बर्बाद
रमखिरिया गांव में बरने नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से सरदार पटेल, राम प्रकाश साहू, सुग्रीव सेन, कंधी सेन सहित अन्य के घरों में नदी का पानी घुस गया। बारिश का पानी घरों में घुसने से गृहस्थी का सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया। ग्रामीणों की मदद से जिन घरों में पानी घुस गया था, उनके परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उनके भोजन की व्यवस्था की गई। प्रशासन की टीम मौके पर जाने के लिए सिहोरा से निकली जरूर, लेकिन पुल पर पानी होने के कारण टीम को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
दर्जन भर गांव का सिहोरा से टूटा संपर्क
आलगोड़ा गांव के पास बरने नदी का पुल डूबने से घाट सिमरिया अलगोड़ा मार्ग बंद हो गया। मार्ग बंद होने के कारण रिठौरी, आलगोडा, रमखिरिया, देवरी, सिन्दुरसी, अगरिया, टिकरिया सहित अन्य गांव का सिहोरा से सीधा संपर्क टूट गया।पुल के ऊपर करीब 3 से 4 फीट पानी बह रहा था।
सिहोरा में कई सड़कों पर भरा पानी, परेशान होते रहे लोग
लगातार हो रही बारिश के कारण सिहोरा की कई सड़क जलमग्न हो गई। जल भराव के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। मझौली बाईपास रोड पर करीब 3 फुट से अधिक जल भरा होने के कारण लोग सुबह से परेशान होते नजर आए कुछ ऐसा ही हल मंडी रोड का भी था जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल बारिश के समय जल प्लावन की स्थिति बनती है।
30 इंच पहुंच तहसील में बारिश का आंकड़ा
तहसील में इस वर्ष बारिश का आंकड़ा 30 इंच को पार करने की स्थिति में पहुंच गया। सिहोरा तहसील कार्यालय के पटवर्धन सोमदेव ने बताया कि बीते 24 घंटे (बुधवार सुबह 8 बजे से गुरुवार सुबह 8 बजे तक) 107 मिलीमीटर (4 इंच) बारिश दर्ज की गई। तहसील में इस वर्ष अभी तक 442 मिनी (30 इंच) बारिश हो चुकी है। पिछले वर्ष आज ही के दिन तक तहसील में 578.2 मिलीमीटर ( 23 इंच) बारिश हुई थी।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418