ओवरफ्लो पुलिया से हटाई मुरुम की मेढ, सैकड़ो किसानों ने ली राहत की सांस

Prashant Bajpai

ओवरफ्लो पुलिया से हटाई मुरुम की मेढ, सैकड़ो किसानों ने ली राहत की सांस
गांधीग्राम स्थित बुढानसागर तालाब का मामला: चार गांवों में लगी धान की फसल डूबी थी पानी में,

सिहोरा

सिहोरा तहसील के अंतर्गत गांधीग्राम में स्थित बुढानसागर तालाब के ओवरफ्लो पुलिया के पास गांधीग्राम पंचायत द्वारा मुरूम डालकर मेढ बांधी गई थी, जिसे तालाब की क्षमता से अधिक बहने वाला पानी ओवरफ्लो पुलिया से नहीं निकल पा रहा था। जिसके चलते देवनगर, गांधीग्राम, रामपुर, हृदयनगर के लगभग सैकडो किसानों की तीन सौ एकड़ खेतों में लगी धान की फसल डूबी हुई थी।

इन चार गांव के सैकड़ो किसानों द्वारा अनेकों बार तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की गई, परंतु समस्या का निदान नहीं हुआ। परेशान किसानों ने सिहोरा विधायक संतोष बरकडे, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ को हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र सौंप कर अपनी समस्या से अवगत कराया। विधायक ने किसानों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों को तुरंत समस्या के निराकरण का निर्देश दिया। जिस पर आरआई पटवारी की टीम ने पहुंचकर पानी के अवरोध हो जाने से पानी में डूबी फसलों का मौका मुआयना कर गांधीग्राम में स्थित ओवरफ्लो पुलिया का निरीक्षण कर वहां पर मुरूम डालकर बनाई गई मेढ को ग्राम पंचायत गांधीग्राम के सरपं, सचिव ग्राम पंचायत हृदयनगर के सरपंच सचिव व किसानों के बीच मध्यस्थता कराकर इस मुरूम की मेढ को जेसीबी के माध्यम से तत्काल हटाया गया। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। किसानों का कहना है की अब हम सभी किसानों को रवि के सीजन में अपने अपने खेतों में गेहूं की बोबनी करने को मिल पाएगी।

Share This Article
Follow:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418