उपसंचालक कृषि ने सिहोरा के मूंग-उडद उपार्जन केदो का किया
मानक स्तर की उपज खरीदने के निर्देश, तौल रोज चढ़ाएं आन लाइन
सिहोरा
समर्थन मूल्य पर मूंग-उडद की सिहोरा स्थित सरकारी खरीदी केंद्रों का रविवार को उपसंचालक कृषि ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्रों में सर्वरों से किसानों का मानक स्तर का स्कंध लेने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित वेयरहाउस और समिति के खरीदी प्रभारी को निर्देशित किया की अमानत स्टार का स्थान पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उपसंचालक कृषि डॉ. एके निगम, सहायक संचालक भमित पांडे, अनविभागीय अधिकारी मनीष पटेल, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जेएस राठौर ने घाट सिमरिया तिरुपति वेयरहाउस गोदाम क्रमांक 65, कछपुरा समिति सियाराम वेयरहाउस गोदाम क्रमांक 131 एवं फनमानी समिति कल्पना वेयरहाउस क्रमांक 31 का निरीक्षण किया।
तौल के बाद उपज को ऑनलाइन चढ़ाए
निरीक्षण के दौरान कचरा समिति सियाराम वेयरहाउस 131 में एक देर में नमी मानक स्तर से अधिक पानी जाने पर इसे तत्काल वापस करने सरवर को निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान सभी समिति प्रबंधक एवं समिति ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि तौल के बाद उपज को ऑनलाइन चढ़ाएं।
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418