वैश्य महासम्मेलन जबलपुर ग्रामीण के महामंत्री बने विनय जैन
सिहोरा
“प्रदेश महामंत्री सन्देश जैन, संभाग अध्यक्ष संजय साहू,जिला अध्यक्ष पदम मोदी, जिला प्रभारी विमल जैन,अतुल बनारसी,रामजी अग्रवाल जी की सहमति से सक्रिय समाज सेवी नगर के युवा व्यवसाई विनय जैन को वैश्य महा सम्मेलन जबलपुर ग्रामीण इकाई का महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया है आपके मनोनयन पर तहसील अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष दीपक पहारिया, पवन गुप्ता, पवन सोनी ,कल्पित सिंघई, अतुल नोग्राहिया, मयंक खरया, नितिन सोनी, अमित चौरसिया, गोविंद सुहाने, जुगल नोग्राहिया अनिल कनकने, अमित साहू, समीर साहू सुधीर जैन आदि बने बधाई दी
विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418