CG | Sat, 13 September 2025

Ad

तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर

31 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 26 views
तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर


तखतपुर – के परसाकापा गांव स्थित प्रसिद्ध पाठ बाबा मंदिर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू पिता स्व: राजकुमार पाठक, उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी परसाकापा की अज्ञात हमलावरों ने किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 31 अगस्त रविवार की सुबह करीब 6 बजे पुजारी की मां रोज़ाना की तरह मंदिर पहुँचीं। उन्होंने बेटे का रक्तरंजित शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।


सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह,एडिशनल एसपी अर्चना झा, एसडीओपी नूपुर उपाध्याय, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।

वहीं मौके से एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई है जिससे आशंका जताई जा रही है कि चप्पल आरोपियों की हो सकती है। पुलिस ने हत्या के कारणों को लेकर कई बिंदुओं पर पड़ताल शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp