CG | Sat, 18 October 2025

No Ad Available

शादी का झांसा देकर शोषण…. गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

29 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 38 views
शादी का झांसा देकर शोषण…. गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराध के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए, गर्भवती होने पर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया और बाद में शादी की बात करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। थाना सरकंडा में 27 अगस्त 2025 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका परिचय यश यादव उर्फ बिट्टू पिता संतोष यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी बंगालीपारा गली नं. 3, सरकंडा से हुआ था। आरोपी ने लगातार दैहिक शोषण किया और जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो जबरन गर्भपात कराया। शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए गए।एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज 12 घंटों के भीतर 28 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.