बिलासपुर – बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र में बुधवार, 27 अगस्त 2025 को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ धर्मांतरण का आरोप में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
शिकायतकर्ता बाबा शर्मा उर्फ पुणेन्द्र कुमार शर्मा, जो एक हिन्दू संगठन के गौ रक्षक जिला प्रमुख हैं, ने मस्तूरी-पेंड्री मार्ग पर स्थित एक खाली पड़े पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा होने की सूचना पुलिस को दी। शर्मा ने आरोप लगाया कि इस सभा में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच और प्रलोभन दिया जा रहा था।
पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच की, जहाँ 6 महिलाएँ और 8 पुरुष मौजूद थे। पुलिस ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में धार्मिक किताबें और डायरियां जब्त कीं और सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि इस तरह की गतिविधियाँ लंबे समय से गुप्त रूप से चलाई जा रही थीं, जिसमें गरीब और असहाय लोगों को आर्थिक मदद और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था। शर्मा ने इस घटना को समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और तनाव पैदा करने वाला बताया है।
पुलिस ने इस मामले में धारा 299-बीएनएस, 3(5)-बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है।