CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

Janjgir Champa : हसदेव नदी में बही युवती की 90 घंटे बाद मिली लाश, पिकनिक मनाने आए 3 दोस्तों की डूबने से मौत 

09 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
Janjgir Champa : हसदेव नदी में बही युवती की 90 घंटे बाद मिली लाश, पिकनिक मनाने आए 3 दोस्तों की डूबने से मौत 

भारत सिंह चौहान, जांजगीर चांपा। Janjgir Champa : जिले के ग्राम देवरी पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में नहाते समय तेज बहाव में युवती स्वर्ण रेखा ठाकुर 29 वर्ष की 90 घंटे बाद देवरहा गांव के नदी के किनारे छोटी झाड़ियों से SDRF की टीम खोज निकाला है। शव पूरी तरह से खराब हो चुकी थी, जिसे रात को ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वही दो युवकों का शव कुदारी बैराज और महुदा गांव से बरामद किया गया था। घटना पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र की है।

दअरसल, शनिवार 4 अक्टूबर को 3 युवक आशीष भोई, अंकुर कुशवाहा, लक्ष्मी शंकर और दो युवती मोनिका सिंह, स्वर्ण रेखा ठाकुर जोकि बिलासपुर और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले है। जोकि सुबह कोचिंग के बाद घूमने के लिए ग्राम देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थें।

इस दौरान सभी हसदेव नदी में नहाने को उतरे थे, जिसमें से लक्ष्मी शंकर, मोनिका सिंह किसी तरह से बचकर बाहर निकल गए, वही अंकुर कुशवाहा, आशीष भोई और स्वर्ण रेखा ठाकुर नदी के तेज बहाव में बह गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। मगर शनिवार को रात होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया था। इसके दूसरे दिन रविवार की सुबह DDRF खोज बीन शुरू की गई बिलासपुर से SDRF की टीम भी पहुंची दोनों टीमों से संयुक्त रूप से खोजना शुरू किया।  मगर रविवार को कुछ हासिल नहीं हुआ था। जिसके बाद सोमवार को एक युवक अंकुर कुशवाहा का शव को दोपहर में बरामद किया गया, वही मंगलवार की सुबह करीबन साढ़े 7 बजे आशीष भोई का शव बहकर महुदा गांव के किनारे छोटी टापू के झाड़ियों के बीच मिली थी। दोनो के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया था।

वही मृतिका स्वर्ण रेखा ठाकुर का शव 90 घंटे के बाद आज बुधवार की दोपहर 3 से 4 बजे की बीच सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरहा के नदी के किनारे छोटी झाड़ियों में मिली है। शव पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। किसी तरह से SDRF और DDRF की टीम ने नदी से बाहर निकाला गया। जिसे पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लगाया गया है जहां रात में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

एक भाई दो बहनों में मृतिका स्वर्ण रेखा ठाकुर छोटी थी जिसका सपना था कि psc दिलाकर अधिकारी बनने का था।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.