भरत सिंह चौहान, सक्ती। जिले के आर के एम पॉवर प्लांट में दर्दनाक हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि सफाई और बॉयलर मशीन की मरम्मत के लिए मजदूर लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे, तभी लिफ्ट का चैन टूट गया और करीब 40 मीटर की ऊंचाई से लिफ्ट नीचे गिर गई।
हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अन्य 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक मजदूर झारखंड निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश है और तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एडिशनल एसपी हरीश यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लिफ्ट टूटने से मजदूर नीचे गिर गए, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जांच जारी है।