CG | Thu, 30 October 2025

No Ad Available

शहीद भगत सिंह को युवा मोर्चा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,

28 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 172 views
शहीद भगत सिंह को युवा मोर्चा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,

शहीद भगत सिंह को युवा मोर्चा ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन,


सिहोरा


शहीद भगत सिंह जी के बलिदान को देश का हर नागरिक जानता हैं उन्होंने उन दिनों में शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई उन विचारों का आज भी उतना ही महत्व है जितना उस समय था यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल जी ने शहीद भगत सिंह जयंती पर कहा कि हमें ना केवल भगत सिंह के बलिदान को याद रखना है बल्कि उनके विचारों को भी याद रखना , युवाओं को उनसे प्रेरणा प्राप्त करना चाहिए एवं उनके विचारों को आत्मसात करना चाहिए इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल कृष्णपाल सिंह बघेल अजय राज सिंह धर्मेश असाटी लक्की असाटी सत्यम सेन श्रीओम असाटी कपिल राज सिंह दीपक चौरसिया आयुष असाटी कैलाश कर्ण वीरू पटेल, आदि युवा साथी उपस्थित रहे

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.