बिलासपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज 30 अगस्त को बिलासपुर आ रहे हैं। वे यहां छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के ऑडिटोरियम में आयोजित एक विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की याद में प्रकाशित स्मारिका के विमोचन के लिए रखा गया है, जिसमें डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता और अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस मौके पर उनके साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा
आयोजन समिति के पदाधिकारी प्रफुल शर्मा और विश्वास जलताड़े ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह समारोह शाम 6:15 बजे से शुरू होकर रात 8:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से संगीत और दीप जलाकर होगी। इसके बाद मंच पर मौजूद मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। शाम 6:52 बजे सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और डॉ. रमन सिंह के हाथों स्मारिका का औपचारिक विमोचन होगा। इसके बाद संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और राष्ट्रगान के साथ होगा।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस खास मौके पर शहर के प्रबुद्धजन, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शहर में काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।