CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

छत्तीसगढ़ सर्राफा संघ अध्यक्ष ने जन्मदिन मना कर दिखाई ताकत, बिलासपुर की राजनीति.......

08 Oct 2025 | WEENEWS DESK | 25 views
छत्तीसगढ़ सर्राफा संघ अध्यक्ष ने जन्मदिन मना कर दिखाई ताकत, बिलासपुर की राजनीति.......

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सर्राफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बुधवार को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उनके कार्यालय पर बधाई देने वालों का दिनभर तांता लगा रहा। इस अवसर को उन्होंने केवल जश्न तक सीमित न रखते हुए सर्राफा कारोबार और उपभोक्ता हितों को साधने का एक बड़ा मंच बना दिया। पूरे प्रदेश से आए सर्राफा व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और उनके नेतृत्व की खूब तारीफ की।


त्योहारों पर झूठे ऑफर्स' देने वाली कंपनियों पर बरसे सोनी


आयोजित भव्य समारोह में कमल सोनी ने कारोबार को नई दिशा देने के साथ ही ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू करने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सोने-चांदी के कारोबार में भ्रामक प्रचार पर चिंता जताई। उन्होंने दो टूक कहा, कुछ बड़ी कंपनियां त्योहारों के नाम पर कपड़े-जूते की तरह झूठे ऑफर्स देकर ग्राहकों को भ्रमित कर रही हैं। सोने-चांदी जैसे कीमती धातुओं में इस तरह के प्रलोभनों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। सोनी के इस कदम को सीधे तौर पर उपभोक्ताओं से जुड़ने की उनकी पहल के रूप में देखा जा रहा है।


बिलासपुर में बढ़ी सियासी सुगबुगाहट, मजबूत हो रहे ....


सर्राफा कारोबार के अलावा सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में कमल सोनी की सक्रियता तेजी से बढ़ रही है। पूर्व में उनके द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की थी, जिसने उनकी मजबूत पकड़ का अहसास करा दिया था। जानकारों का मानना है कि बिलासपुर की राजनीति में अब कमल सोनी के रूप में एक और बड़ा चेहरा तैयार हो गया है, जो आने वाले समय में एक प्रतिद्वंद्वी के तौर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा सकता है। व्यापारी वर्ग के अलावा सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी बढ़ती दखलंदाजी बिलासपुर के मौजूदा राजनीतिक समीकरणों में बदलाव ला सकती है। उनकी यह सक्रियता साफ इशारा कर रही है कि वे केवल सर्राफा एसोसिएशन तक ही सीमित नहीं रहना

चाहते।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.