CG | Sat, 13 September 2025

Ad

जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…गिरोह के रूप में कर रहे थे चोरी,

28 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 16 views
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार…गिरोह के रूप में कर रहे थे चोरी,

जांजगीर-चांपा – पुलिस ने बिजली ट्रांसफार्मर से कॉपर मेटल पार्ट्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पवन कुमार सिदार 42 वर्ष निवासी पथरी पारा कोरबा हाल मुकाम लछनपुर जांजगीर और अर्जुन सिंह कंवर 40 वर्ष निवासी कोरवापारा चांपा शामिल हैं।

पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रांसफार्मर में लगे 09 नग कॉपर मेटल कांटेक्ट पार्ट्स एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 11 BC 3536 जब्त किया है। दोनों के खिलाफ धारा 303(2), 3(5) BNS, विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 एवं लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामला उस समय सामने आया जब भूपेंद्र साहू, सहायक यंत्री, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 12 अगस्त को घटोली चौक चांपा के ट्रांसफार्मर से लाइन बंद होने की सूचना मिली। जांच में पाया गया कि डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के कॉपर पार्ट्स गायब हैं। इसी तरह थाना चांपा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में 18 ट्रांसफार्मरों से कॉपर पार्ट्स चोरी होने की पुष्टि हुई।

इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने विशेष टीम गठित की। थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की।

इस कार्रवाई में एएसआई बाबूलाल दिवाकर, महिला प्रधान आर. पुष्पलता साहू, आरक्षक कैलाश यादव, राजेश कश्यप, आकाश कलीसिया और भूपेंद्र गोस्वामी की अहम भूमिका रही।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp