CG | Sat, 30 August 2025

Ad

बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक….दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चेन तो दूसरे से नगदी 17 हजार की लूट,

28 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 9 views
बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक….दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चेन तो दूसरे से नगदी 17 हजार की लूट,

बिलासपुर – शहर में एक नीले रंग का ई-रिक्शा चालक बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाकर लगातार लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ताजा मामले में थाना सरकंडा पुलिस ने ई-रिक्शा क्रमांक CG 10 BG 5970 के चालक के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए धारा 304-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दोनों घटनाओं में बुजुर्ग प्रार्थियों ने विस्तार से लूट की वारदात बताई है।

पहली वारदात : सोने की चेन पर हाथ साफ

पहले शिकायतकर्ता अमृत लाल गुप्ता, जो राजकिशोर नगर हरिमाडल स्कूल चौक के पास रहते हैं और रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य हैं, उन्होंने बताया कि दिनांक 14 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे पूजा-अर्चना कर घर लौट रहे थे। तभी हरिमाडल स्कूल चौक के पास एक नीले रंग का ई-रिक्शा चालक उनसे बातचीत करने लगा। उसने झूठा बहाना बनाते हुए कहा आपको शुगर और बीपी तो नहीं है? और शरीर को छूते-छूते मौका पाकर गले में पहनी लगभग एक तोला वजनी सोने की चेन कीमत 80,000 रुपये को झपटकर फरार हो गया। उस समय प्रार्थी श्री गुप्ता को तुरंत चोरी का एहसास नहीं हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद ध्यान आया कि उनकी चेन गायब है। इसके बाद तीजा त्योहार की खरीदारी के दौरान 26 अगस्त को सदर बाजार में उसी ई-रिक्शा को देखकर पहचान लिया। रिक्शा चालक पुलिस की पकड़ से बचने के लिए नजरें चुराते हुए वहां से भाग निकला।

दूसरी वारदात : 17 हजार रुपये की नगदी पर झपटमारी

दूसरी घटना 25 अगस्त 2025 की शाम की है। शिकायतकर्ता रामाधार साहू, निवासी वीवीआईपी सिटी, राजकिशोर नगर, एडियो पद से सेवानिवृत्त हैं। वे दवाई लेने के लिए मेडप्लस मेडिकल जा रहे थे और स्वर्ण कॉम्प्लेक्स, लोयला स्कूल रोड पर पहुंचे ही थे कि वही नीला ई-रिक्शा चालक उनसे आ टकराया। चालक ने मेडिकल पर छूट दिलाने का लालच देकर प्रार्थी से दवाई की पर्ची मांगी। श्री साहू ने जेब से पर्ची निकाली तो उसके साथ ही 17,000 रुपये नकद भी बाहर निकल आए। चालक ने पर्ची को हाथ में लेकर देखने का नाटक किया और मौके का फायदा उठाते हुए नोटों की गड्डी झपट ली और ई-रिक्शा तेज रफ्तार में भगा ले गया। श्री साहू ने शोर मचाया लेकिन उम्रदराज होने के कारण पीछा नहीं कर सके। उन्होंने घटना की सूचना बेटे को दी और अगले दिन 27 अगस्त को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

एक ही ई-रिक्शा चालक पर दोनों वारदातों का आरोप

दोनों ही मामलों में पीड़ितों ने जिस वाहन का नंबर बताया है, वह CG 10 BG 5970 है। घटनाएं भले अलग-अलग तारीखों पर हुई हों, लेकिन आरोपी का तरीका बिल्कुल समान रहा बातचीत में उलझाकर झपटमारी करना और तुरंत ई-रिक्शा लेकर भाग जाना।

पुलिस की कार्रवाई

थाना सरकंडा पुलिस ने दोनों शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए नीले रंग के ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp