CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,

31 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 38 views
बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद,

बिलासपुर – चकरभाठा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 5 अगस्त की सुबह का है, जब प्रार्थी बहोरीक कुमार चेलके (31 वर्ष), निवासी केसला थाना बिल्हा, तिफरा सब्जी मंडी में काम करने जा रहा था। सुबह करीब 4 बजे वाणीराव पेट्रोल पंप, जोगीपुर रहंगी के पास दो अज्ञात युवकों ने उसकी मोटर साइकल क्रमांक CG-10-BX-5586 लूट ली। प्रार्थी के अनुसार, आरोपियों ने बड़ी मोटर साइकल से उसके वाहन को रोका। उनमें से एक सफेद शर्ट पहने युवक ने उसे थप्पड़ मारा, चाबी छीनी और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस सक्रिय हुई और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज से पल्सर वाहन क्रमांक CG-11-BD-1081 का सुराग मिला। आरटीओ से जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकास यादव उर्फ मुकेश 20 वर्ष, निवासी धरदेई थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा और रोशन भास्कर 25 वर्ष, निवासी कोहरौंदा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर हैं। दोनों को पृथक-पृथक अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। चकरभाठा पुलिस ने दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से लूट के आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है और आगे भी इस तरह की वारदातों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.