CG | Sat, 30 August 2025

Ad

एनएचएआई ने हटाए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाए छज्जे

30 Jul 2025 | प्रशांत बाजपेई | 293 views
एनएचएआई ने हटाए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाए छज्जे

एनएचएआई ने हटाए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लगाए छज्जे


नेशनल हाईवे 30 मोहल्ला तिराहे का मामला : ग्रामीणों ने की यात्री प्रतीक्षालय की मांग


सिहोरा


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (एनएचएआई) ने हाईवे 30 पर दुकान द्वारा अतिक्रमण कर अपनी दुकान के बढ़ाए गए छज्जों को हटाया गया करीब 8 से 10 दुकानों के टीन के शेड को बढ़ाया गया था। नही की टीम ने तत्काल शेडों को हटाया और दुकानदारों को निर्देश दिए कि वह तीन के शेस आगे ना बढ़ाएं।


मालूम रहे कि दुकानदारों द्वारा शेड बढ़ाए जाने से मोहला तिराहे पर लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा था। जिसकी शिकायत एनएचआई के पीडी से की गई थी। शिकायत मिलने के बाद प्रोजेक्ट डायरेक्टर के निर्देश पर टीम ने यहां से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया।



बारिश में यात्रियों को खड़े होने की नहीं जगह, प्रतीक्षालय की मांग


मोहला तिराहा नेशनल हाईवे 30 पर बारिश के समय ग्रामीणों को बस पकड़ने के लिए खड़े होने की जगह नहीं रहती। ऐसे में आसपास के 8 से 10 गांव के लोग यहीं से जबलपुर जाने के लिए बस पकड़ते हैं ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने की मांग की है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp