आधी-अधूरी रोड के निर्माण से ग्रामीण परेशान
पोंडा से बचैया रोड का मामला :
बारिश में जगह-जगह भर रहा पानी मुरम में स्लिप हो रहे दो पहिया वाहन, घायल हो रहे राहगीर
सिहोरा
पोंडा से बचैया तक सड़क निर्माण का आधा अधूरा काम ग्रामीण और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गया है बारिश में जगह-जगह पानी और मुरम के कारण दो पहिया वाहन चालक स्लिप होकर घायल हो रहे साथ ही इससे जुड़े गांवों के लोग करीब चार माह से परेशान है।
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत बनने वाली इस सड़क का काम ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी के चलते अभी भी आधा अधूरा पड़ा है पुलियों का अधूरा निर्माण इस सड़क से जुड़े गांवों के लोगों के लिए बारिश के मौसम में किसी युद्ध जीतने से काम नहीं है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार को सिर्फ जल्द से जल्द काम पूर्ण करने की निर्देश देने की बात करते हैं लेकिन धरातल पर इसका कहीं भी असर देखने को नहीं मिल सका है आधे अधूरे निर्माण के कारण दो विधानसभा के करीब आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीणों की चेतावनी जल्द नहीं पूरा हुआ सड़क का काम तो करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होगी क्योंकि सड़क पर पड़ी मोरम और बारिश का पानी भरने से स्कूल जाने वाली बच्चियों और बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही खेती किसानी सहित सिहोरा और मझोली जाने के लिए ग्रामीणों को इस आधे अधूरे पानी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है।
फैक्ट फाइल
24 करोड़ की लागत से होना था सड़क का चौड़ीकरण
लगभग 15 किलोमीटर सड़क का होना था निर्माण
3.45 मीटर चौड़ी सड़क होना था 7 मीटर चौड़ी