दर्शनी गांव जाने का मुख्य मार्ग हुआ बंद
गांव की नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरा
पोंडा
जनपद पंचायत मझौली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दर्शनी में कई महीने से नालियों का गंदा पानी भरकर गांव के मुख्य मार्ग पर भर जाता है। गुरुवार को ही बारिश के बाद तो स्थिति और विकराल हो गई। करीब 2 से 3 फुट पानी मुख्य मार्ग पर भरने से गांव के अंदर का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया।
स्कूली बच्चे, बाइक सवार गंदे पानी से निकलने को मजबूर
आपको बताते चलें कि इसी मुख्य मार्ग पर शासकीय माध्यमिक शाला पंजाब नेशनल बैंक शंकर मंदिर की धर्मशाला है। मुख्य मार्ग में नालियों का गंदा पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चे मोटरसाइकिल और पैदल सवार जाने के लिए मजबूर हैं।
गांव के गंदे पानी की निकासी दबंग ने की बंद
जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गांव की गंदी नालियों का पानी जिस रास्ते से बाहर जाता था उसे मार्ग को गांव की किसी दबंग व्यक्ति द्वारा बंद कर दिया गया जिससे मुख मार्ग में पानी भरने से रास्ता पूरी तरह तालाब में तब्दील हो गया है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष इसी गांव से
ग्रामीण इस बात को लेकर भी आकर्षित है कि ग्राम पंचायत दर्शनी से ही जनपद पंचायत की अध्यक्ष आती हैं। इतनी बड़ी समस्या होने के बावजूद सरपंच और जनपद पंचायत अध्यक्ष गांव की इतनी बड़ी परेशानी से ग्रामीणों को निजात नहीं दिला पा रही हैं।