CG | Sat, 13 September 2025

Ad

उमंग दिवस का आयोजन बच्चे जीवन में आने वाले चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे

13 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 58 views
उमंग दिवस का आयोजन बच्चे जीवन में आने वाले चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे

उमंग दिवस का आयोजन बच्चे जीवन में आने वाले चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे


सिहोरा


शासकीय हाईस्कूल गुनहरु मोहसाम में शासन के निर्देशन में उमंग दिवस कार्यक्रम बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम सरस्वती पूजन और उमंग एंथम गीत के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में कक्षा 9वी एवं 10वीं के विद्यार्थियों के द्वारा उमंग कॉर्नर बनाया गया और गतिविधियां, रोल प्ले, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी कराई गई। जिला मास्टर ट्रेनर और शाला के हेल्थ और वेलनेस एंबेसडर नोडल शिक्षक अरविंद उपाध्याय ने बताया कि आधुनिक युग में गिरते जीवन स्तर और जीवन में बन रहे भटकाव में अब स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों का प्रभावी तरीके से सामना करने में जीवन कौशल शिक्षा उमंग कार्यक्रम सक्षम बनाती है। इससे किताबी ज्ञान तो होगा ही साथ में सामाजिक जीवन से जुड़ी नैतिक और व्यवहारिक ज्ञान भी होगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रमा शर्मा के द्वारा अपने आशीष वचन देकर सहभागिता कर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में बसंत पटेल, राधा पाठक,योगेश सिंह,राजीव सक्सेना आदि सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp