CG | Fri, 19 September 2025

Ad

सेवा ही सच्चा उत्सव, 75 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार : पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

18 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 91 views
सेवा ही सच्चा उत्सव, 75 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार : पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

सेवा ही सच्चा उत्सव, 75 रक्त वीरों ने किया रक्तदान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार : पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

सिहोरा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सिविल अस्पताल सिहोरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, राजा मोर, विनय असाटी, अरुण जैन, मंडल अध्यक्ष , शिशिर पांडे, अनुपम सराफ, राजेश दहिया, विनय जैन, अंकित तिवारी, सोनू मिश्रा, जितेंद्र पटेल, सुग्रीव सेन, संदीप राही, गजेंद्र सिंह रत्नेश दुबे, वीरेंद्र पटेल के साथ एसडीएम पुष्पेंद्र अहाके, नायब तहसीलदार जयभान सिंह ऊईके, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अर्शिया खान, सिहोरा सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर सुनील लटियार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलंकर शुभारंभ किया। शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक दिलीप दुबे ने रक्तदान को महान कार्य बताया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचा सकता है। रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है बल्कि यह समाज में सहयोग और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करता है। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान करते हुए इसे यादगार अनुभव बताया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और सम्मान-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। स्वास्थ्य जांच, सेवा स्वच्छता अभियान और अन्य जनकल्याण कार्यक्रम होंगे आयोजित प्रबंधन ने जानकारी दी कि सेवा पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वच्छता अभियान और अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इनका उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता और सेवा की भावना को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित यह रक्तदान शिविर सेवा पखवाड़ा की सार्थक शुरुआत साबित हुआ और समाज में मानवता और सहयोग का संदेश देने वाला बना।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp