CG | Thu, 28 August 2025

Ad

ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की छत से घुसे चोर, साढ़े चार लाख रुपए कैश चोरी

25 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 312 views
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की छत से घुसे चोर, साढ़े चार लाख रुपए कैश चोरी

ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की छत से घुसे चोर, साढ़े चार लाख रुपए कैश चोरी


वारदात : नेशनल हाईवे खितौला मोड़ के पास की घटना, सीसीटीवी कैमरे की केबिल काटी, डीबीआर भी ले गए


सिहोरा


नेशनल हाईवे खितौला मोड़ के शनिवार-रविवार की दरमियानी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी की छत से घुसे चोरों ने कैश काउंटर में रखें कारी 4:30 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह करीब 5:30 बजे जब कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी दुकान पहुंचे तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के मैनेजर ने चोरी की सूचना खितौला खितौला थाने को दी।


इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी फ्लिपकार्ट सहित अन्य सामानों की डिलीवरी करती है। शनिवार को काम खत्म होने के कंपनी के मैनेजर शरद गुप्ता ताला लगाकर चले गए। सुबह करीब 5 के लगभग वह ऑफिस पहुचे। कंपनी के ऑफिस की शटर उठाकर कैश काउंटर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा अलमारी का ताला टूटा था। अलमारी में रखे करीब 4:30 लाख रुपए कैश गायब थे।


कंपनी की छत वाले हिस्से से घुसे चोर


जानकारी के मुताबिक चोर कंपनी के ऊपर वाले (छत ) हिस्से से अंदर घुसे। कंपनी के मैनेजर ने जब सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो उन्होंने देखा कि कैमरे की केवल कटी हुई थी। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे की डीबीआर गायब थी। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काट दी और डीबीआर भी अपने साथ ले गए। ऑनलाइन कंपनी के अलावा सीमेंट गिट्टी और रेत ट्रेडिंग दुकान का ताला भी चोरों ने तोड़ा लेकिन अंदर से लाख होने पर भी दुकान में नहीं घुस पाए।


इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से 200 मीटर की दूरी


ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के ऑफिस में जहां चोरी की है वारदात हुई है, वह को इंसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है। जहां पर 11 अगस्त को बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े डकैतों ने करीब 15 करोड़ के (14 किलो 875 ग्राम) सोने की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।


ज्वालामुखी मंदिर में हुई चोरी का नहीं लगा सुराग


सिहोरा थाना अंतर्गत ज्वालामुखी मंदिर में 9 अगस्त को मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चांदी का छात्र मुकुट और सोने की गुरिया शाहिद दान पेटी के रुपयों की चोरी करने के मामले में भी अभी तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है।



चोरी की वारदातों से लोगों में आक्रोश, पुलिस व्यवस्था पर उठे सवाल


इंसाफ फाइनेंस स्मॉल बैंक में दिनदहाड़े हुई डकैती ज्वालामुखी मंदिर में हुई चोरी और अब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में चोरी की वारदात से लोगों में भारी आक्रोश है। सिहोरा और खितौला

थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है लेकिन पुलिस चोरों का पता नहीं लग पा रही ऐसे में पुलिस की रात्रि अगस्त और व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp