CG | Fri, 23 January 2026

No Ad Available

गंगरेल बांध में 62.87 फीसदी जलभराव

28 Jul 2025 | JAY SHANKAR PANDEY | 83 views
गंगरेल बांध में 62.87 फीसदी जलभराव


रायपुर. प्रदेश में बीते चार दिनों में हुई जोरदार बारिश से कई बड़े, मध्यम और लघु जलाशय आधे से ज्यादा भर गए हैं. वहीं दो बड़े बांध 100 फीसदी के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं सात मध्यम और छोटे बांधों में भी सौ फीसदी तक भंडारण हो गया है. एक दर्जन से ज्यादा अन्य बांध भी सौ फीसदी तक पहुंचने से कुछ ही पीछे हैं. बीते सप्ताह के अंतिम चार दिनों में हुई बारिश में ही औसत भंडारण दस फीसदी तक बढ़ गया है.

इधर रविशंकर जलाशय में भराव का स्तर बढ़ने की वजह से लिंकिंग बांधों में भंडारण कम नजर आ रहा है. कई बांधों में जल स्तर बढ़ने के साथ पानी छोड़ने की भी कवायद हो रही है. प्रदेश में बीते लगभग बीस दिनों की बारिश में औसत जल भराव पर नजर डालें तो बांधों में करीब 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. जल संसाधन विभाग के विशेषज्ञ इसे अच्छी स्थिति मान रहे हैं. बीते साल 27 जुलाई की अवधि में बांधों में जल भंडारण बेहतर स्थिति में नहीं था. इधर बिलासपुर का खारंग और मुंगेली जिले का मनियारी जलाशय सौ फीसदी के स्तर पर है.

राज्य का बिलासपुर स्थित खारंग जलाशय 100 फीसदी भर चुका है. वहीं मुंगेली जिले का मनियारी जलाशय भी सौ फीसदी पहुंचने की कगार पर है. हालांकि धमतरी जिला स्थित रविशंकर जलाशय अभी अपनी क्षमता का आधा ही भर पाया है. यहां अभी औसत जल भराव 54 फीसदी तक पहुंच गया है. अब यहां से पानी छोड़े जाने की स्थिति है. गंगरेल जलाशय के केचमेंट क्षेत्र में भी इस साल अच्छी बारिश दर्ज की गई है. हालांकि बिलासपुर के अरपा भैंसाझार में जल भराव की स्थिति काफी धीमी है. यहां भंडारण कम भी हुआ है. विभागीय अफसरों की मानें तो जल स्तर बढ़ने के साथ पानी छोड़ने की वजह से ऐसा हो रहा है. चार दिनों में तांदुला में 13 प्रतिशत और सिकासार में 14 प्रतिशत और सोंदूर में 17 प्रतिशत का इजाफा हुआ है लेकिन गंगरेल फीडर में पानी छोड़ने की वजह से दुधावा में 13 फीसदी की गिरावट आई है.

JAY SHANKAR PANDEY
JAY SHANKAR PANDEY

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.