CG | Thu, 28 August 2025

Ad

दीवार ढही,टली बड़ी अनहोनी, टाटा मैजिक हुई चकनाचूर..! कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण जर्जर भवन बना हुआ है खतरा .??

24 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 15 views
दीवार ढही,टली बड़ी अनहोनी, टाटा मैजिक हुई चकनाचूर..! कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण जर्जर भवन बना हुआ है खतरा .??



डेस्क खबर बिलासपुर../ बिलासपुर शहर के चाटा पारा मेन रोड पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां एक पुराने और विवादित भवन की जर्जर दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे के वक्त दीवार के ठीक पास एक टाटा मैजिक वाहन खड़ा था, जो देखते ही देखते मलबे के नीचे दबकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि वाहन खाली था और आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी।




स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भवन लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में है। इसकी जर्जर हालत को देखते हुए लोग लगातार प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने और स्टे ऑर्डर की वजह से भवन को गिराया नहीं जा सका। इसी वजह से क्षेत्र में लगातार हादसे की आशंका बनी हुई थी। वाहन मालिक उमेश चंद्र पाठक, जो बिजली विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी हैं, ने बताया कि आमतौर पर उनकी गाड़ी घर के सामने ही खड़ी रहती थी, लेकिन इस बार मजबूरी में ड्राइवर ने उसे जर्जर भवन के पास लगा दिया था। कुछ ही देर बाद अचानक दीवार गिर गई और गाड़ी मलबे में दब गई। लोगों का कहना है कि मकान काफी जर्जर अवस्था में है और कभी भी इसके चलते बड़ी जनहानि हो सकती है इसलिए इस जर्जर भवन को डिस्मेंटल करने के लिए जिम्मेदारों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके ।



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp