दुर्ग। CG Video : भिलाई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सेक्टर 1 स्ट्रीट 11 में दिनदहाड़े लैपटॉप चोरी की वारदात हुई है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है।
कुछ ही सेकंड में चुराया लैपटॉप
दरअसल, भीख मांगने के बहाने एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा घर के गेट पर खड़े थे। मौका पाकर शातिर पुरुष चोर ने धीरे से गेट का दरवाजा खोला और घर में घुस गया। उस समय मकान मालिक नागेश्वर राव बाहर थे और उनकी पत्नी दूसरे कमरे में आराम कर रही थीं। चोर को घर में कोई नहीं दिखा, तो उसने किनारे के खुले कमरे में जाकर कुछ ही सेकंड में लैपटॉप चुरा लिया। चोर ने तुरंत लैपटॉप को अपने साथ वाली महिला के झोले में डाला और तीनों मौके से भाग निकले।
शाम को जब नागेश्वर राव घर लौटे और लैपटॉप गायब मिला, तब सीसीटीवी चेक करने पर चोरी की घटना सामने आई। उन्होंने भट्टी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करा दी है। त्योहारी सीज़न में चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी बताई जा रही है।