CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय व लोक कलाकारो द्वारा दी गई सांस्कृति कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति

19 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
CG NEWS: बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय व लोक कलाकारो द्वारा दी गई सांस्कृति कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति

जांजगीर-चांपा CG NEWS: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं संविधान निर्मात्री सभा के पूर्णकालिक सदस्य बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय स्मृति समारोह का आयोजन सी-मार्ट परिसर (कचहरी चौक) जांजगीर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सी-मार्ट परिसर (कचहरी चौक) में विधिक संगोष्ठी आयोजन किया गया।

इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों संस्था गुरतुर बोली गंवई के कलाकरो के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति, सामाजिक सरोकार तथा लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

इसके साथ ही गुरतुर बोली गंवई के कलाकरो की रंगारंग प्रस्तुति ने समा बांधा और उपस्थित जनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp