CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CRIME NEWS: सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए 77 हजार रुपये

18 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 5 views
CRIME NEWS: सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए 77 हजार रुपये

रायपुर। CRIME NEWS: राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक को अपना शिकार बनाया और उनके बैंक खाते से 77 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर हेल्पलाइन 1930 और मोवा थाने में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुई ठगी:
फ्रेंड्स नगर मोवा निवासी उन्नी नायर, जो पुलिस विभाग में निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उनका एसबीआई बैंक मोवा शाखा में खाता है, जिसमें उनकी पेंशन आती है।
7 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। इसमें YONO SBI ऐप अपडेट करने का एक लिंक भेजा गया था। लिंक खोलने और ऐप इंस्टॉल करने की प्रक्रिया के दौरान उनका मोबाइल हैक हो गया। इस बीच कई बार ओटीपी भी आया, जिसे उन्होंने किसी से साझा नहीं किया, लेकिन हैकिंग के चलते जानकारी सीधे ठगों तक पहुंच गई।

ठगों ने ऐसे उड़ाए पैसे:
उसी शाम करीब 6:11 बजे उनके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज आया कि किसी ने YONO SBI प्रोफाइल को एक्सेस किया है, लेकिन वह उस समय इसे नहीं देख पाए। अगले दिन सुबह उन्होंने देखा कि उनके खाते से 77 हजार रुपये कोलकाता स्थित पीएनबी शाखा के एम.डी. अराफत नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

शिकायत और जांच:
घटना का पता चलते ही उन्नी नायर तुरंत बैंक पहुंचे और मैनेजर को जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने 1930 साइबर हेल्पलाइन और थाना मोवा में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
साइबर टीम अब डिजिटल ट्रांजैक्शन और तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp