CG | Sat, 13 September 2025

Ad

अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर पुरानी बस स्टैंड में 70 से अधिक ठेले एवं अस्थाई टपरों को हटाया, यातायात में बना रहे थे बाधक

13 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 177 views
अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर पुरानी बस स्टैंड में 70 से अधिक ठेले एवं अस्थाई टपरों को हटाया, यातायात में बना रहे थे बाधक

अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर पुरानी बस स्टैंड में 70 से अधिक ठेले एवं अस्थाई टपरों को हटाया, यातायात में बना रहे थे बाधक


सिहोरा


नगर पालिका के बुलडोजर ने शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड के सड़क के दोनों और जमे करीब 70 से अधिक टपरों और ठेलों को हटाया। नगर पालिका के अमले को कार्रवाई के दौरान ठेले और टपरे वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद कार्रवाई जारी रही। हटाए गए अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिए गए कि यदि दोबारा उन्होंने अतिक्रमण किया तो उनके ठेले जप्त करने के साथ-साथ ₹5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। आए दिन लगता था जाम पुरानी बस स्टैंड में सड़क के दोनों तरफ बनी पटरी और पोस्ट ऑफिस के पास अस्थाई और स्थायी ठेले और टपरों के कारण आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। इसके अलावा कई दुकानदारों ने सड़क पर अपनी दुकानें सजा रखी थी साथ ही वाहनों के खड़े होने के लिए भी जगह नहीं बचती थी। दोपहर बाद शुरू ही कार्रवाई मुख्य नगर पालिका अधिकारी शैलेंद्र ओझा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए अमले ने दोपहर बाद बुलडोजर से लोहे के टपरों को हटाने का काम शुरू किया इसके साथ अस्थाई ठेलों फल लगने वाले दुकानदारों को स्वयं ही अपने ठेले हटाने के लिए कहा, ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो। कई बार बनी विरोध की स्थिति अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका के हमले को विरोध का सामना करना पड़ा दुकानदार अपनी दुकान हटाने के दौरान उनसे बहस करने लगे। कारवाई के दौरान आरआई सुशील कुमार वर्मा, रवि बर्मन, चमन श्रीवास, प्रदीप पांडे, सुजीत पटेल,संतोष कुमार तिवारी, संजय पाठक, इम्तियाज खान, अयूब खान, देवी सिंह साहू, अनिकेत तिवारी, हिमांशु कुरारिया, कोड़ी साहू शिवम वंशकार शामिल रहे। इनका कहना पुरानी बस स्टैंड के दोनों तरफ जमेतीकरण के कारण आए दिन जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी। संबंधितों को स्वयं अधिकरण हटाने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में अतिक्रमण कार्यों द्वारा जमाए गए टपरे और ठेले बुलडोजर से अलग किया गया । दोबारा अधिकरण करने पर ₹5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। शैलेंद्र ओझा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिहोरा

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp