जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शेषराज हरबंस पर रेत माफिया से सांठगांठ करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विधायक न केवल रेत के अवैध कारोबार में अपनी हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं, बल्कि इस गोरखधंधे में कलेक्टर और एसडीएम जैसे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के नाम पर भी उगाही के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं।
इस मामले को लेकर पामगढ विधायक शेशराज हरवंश ने प्रेस वार्ता रखी गई!
आइये सुनते है क्या कह रही है
अपनी सफाई मे पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस
The post CG NEWS: रेत घोटाले में घिरे पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंस, प्रेस वार्ता कर दी सफाई appeared first on Grand News.