अमृत भारत योजना में शामिल सिहोरा रोड स्टेशन अब भी अधूरी सुविधाओं से जूझ रहा यात्रियों ने अधूरे कार्यों, स्टॉपेज और सुरक्षा इंतज़ामों की कमी पर जताई नाराजगी, डीआरएम को लिखा पत्र
सिहोरा
काफी समय पहले आदर्श स्टेशन का दर्जा प्राप्त कर चुका सिहोरा रोड रेलवे स्टेशन आज भी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत इस स्टेशन को शामिल किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में उम्मीदें जगीं। लेकिन अब तक हुए कार्य अधूरे हैं और यात्रियों को वांछित सुविधाएं नहीं मिल पा रहीं। समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश कुमार चौदहा के साथ यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाड़ियों का स्टॉपेज अब तक स्वीकृत नहीं हुआ है। अप-डाउन मिलाकर लगभग 35 ट्रेनों का ठहराव है, फिर भी कई प्रमुख ट्रेनें यहां नहीं रुकतीं। इसके अलावा स्टेशन पर न तो आरपीएफ चौकी है और न ही जीआरपी का पूरा स्टाफ, जिससे यात्रियों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलती। यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि एक्सलेटर ब्रिज केवल एक ओर चालू है, प्लेटफार्म नंबर 2 पर अब तक शुरू नहीं किया गया। स्टेशन परिसर में एटीएम सुविधा का अभाव है, वहीं बाहर ऑटो स्टैंड की परफेक्ट व्यवस्था भी नहीं है। अमृत भारत योजना के तहत स्वीकृत कई कार्य जैसे प्रवेश द्वार की लाइटिंग, वेटिंग रूम का निर्माण और प्लेटफार्म 1 व 2 को जोड़ने वाले गेट की सुविधा अब तक पूरी नहीं हुई हैं। यात्रियों ने मांग की है कि अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए और स्टेशन पर सुरक्षा एवं यात्री सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराई जाएं।