CG | Sat, 13 September 2025

Ad

संदीपनी पंडित विष्णु दत्त विद्यालय में जन्माष्टमी का धूमधाम से हुआ आयोजन

18 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 294 views
संदीपनी पंडित विष्णु दत्त विद्यालय में जन्माष्टमी का धूमधाम से हुआ आयोजन

संदीपनी पंडित विष्णु दत्त विद्यालय में जन्माष्टमी का धूमधाम से हुआ आयोजन


सिहोरा


संदीपनी पंडित विष्णु दत्त शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिहोरा के कैंपस 2 में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती सुधा उपाध्याय के मार्गदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

बच्चों ने राधा और कृष्ण का वेश धारण कर अपनी प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कुछ माताओं ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और यशोदा का रूप धारण कर बच्चों का साथ दिया। नन्हे-मुन्ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के बाद, बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षिका सुधा उपाध्याय के साथ मिलकर भजन-कीर्तन का आयोजन किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस अवसर पर बच्चों और उनके माता-पिता में भारी उत्साह देखने को मिला। प्राचार्य अशोक कुमार उपाध्याय ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ने और उसे समझने में मदद करते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में श्री रवि प्रकाश मिश्रा भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों को मिठाई और बिस्किट वितरित

किए।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp