सक्ती। वेदांता पॉवर प्लांट, सिंघितराई के बाहर आज चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव भू-विस्थापित कर्मचारियों और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर लामबंद हैं। इन मांगों में रोजगार, मुआवजा और स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे मुद्दे प्रमुख हैं।
इससे पहले ग्रामीणों और प्रभावित कर्मचारियों की ओर से सक्ति कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन समाधान न निकलने पर अब उन्होंने धरना शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और विस्थापित कर्मचारी मौजूद हैं। स्थानीय लोगों ने वेदांता प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि कंपनी ने वादे के अनुसार रोजगार और सुविधाएं नहीं दीं।
धरने को देखते हुए प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए रखी है।