CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CRIME NEWS: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई ससुर की हत्या, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

19 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 4 views
CRIME NEWS: बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई ससुर की हत्या, पुलिस जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

यमुनानगर। CRIME NEWS: रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बहू ने अपने पिता समान ससुर की हत्या प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। हत्या के बाद आरोपी बहू ललिता सबसे ज्यादा रोती-बिलखती नजर आई और इंसाफ की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस की जांच ने उसकी पूरी साजिश को बेनकाब कर दिया।

पांच दिन बाद खुली हत्या की गुत्थी

यमुनानगर के कस्बा रादौर में पांच दिन पहले ओमप्रकाश का खून से लथपथ शव बाड़े में मिला था। घटना के बाद परिवार ने शव लेने से भी इंकार कर दिया था और मांग की थी कि जब तक हत्यारे नहीं पकड़े जाते, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। पुलिस की जांच में जो सच सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया – ससुर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही बहू ललिता ने अपने प्रेमी करतार के साथ मिलकर करवाई थी।

पहले पुलिस पर लगाए थे आरोप

हत्या का आरोप लगने से पहले बहू ललिता पुलिस पर ही मिलीभगत के आरोप लगाती रही। वह मीडिया के सामने कहती रही कि पुलिस असली हत्यारों को बचा रही है। लेकिन अब जब पुलिस ने सबूतों के साथ वारदात का खुलासा किया तो ललिता के पास सफाई देने के लिए कुछ नहीं बचा। पुलिस ने ललिता और उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया है।

वजह: अवैध रिश्ते का राज

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक ओमप्रकाश को बहू ललिता और करतार के बीच अवैध संबंधों का पता चल गया था। यही राज छिपाने के लिए ललिता ने साजिश रची। उसने पहले ससुर को बाड़े में सोने भेजा और फिर करतार के साथ मिलकर उसका गला रेत दिया।

परिवार में दूसरी हत्या पर भी शक

गौरतलब है कि 20 दिन पहले मृतक ओमप्रकाश के पोते का शव पश्चिमी यमुना नहर में मिला था। अब पुलिस इस मामले में भी ललिता की भूमिका की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp