अश्वनी कुमार पाठक को वृंदावन में बाल साहित्य भूषण सम्मान
सिहोरा
नगर के वरिष्ठ साहित्यकार अश्वनी कुमार पाठक को पंडित हर प्रसाद पाठक स्मृति अखिल भारतीय बाल साहित्य पुरस्कार समिति , मथुरा द्वारा "बाल साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी,वृंदावन में पद्म भूषण डॉ. रवींद्र कुमार पूर्व कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ की अध्यक्षता,डॉ. राजीव द्विवेदी , निदेशक गीता शोध संस्थान के मुख्य आतिथ्य तथा संस्थापक सचिव बाल साहित्य पुरस्कार समिति डॉ. दिनेश पाठक की उपस्थिति में बाल साहित्य शिल्पी अश्वनी पाठक को सम्मान पत्र,प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान राशि भेंट की गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मेजर शिव दयाल पाठक, उपाध्यक्ष पंडित प्रभु दयाल पाठक, रवेंद्र पाल सिंह रसिक, अनुपमा पाठक, संध्या मिश्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दूसरे चरण में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर डॉ. राजीव पांडे की अध्यक्षता , अश्वनी कुमार पाठक के मुख्य आतिथ्य , उमाशंकर राही,देवी प्रसाद गोंड ,सीपी सिकरवार के विशिष्ट आतिथ्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र विमल एवं डॉ. ब्रज भूषण चतुर्वेदी" दीपक" ने किया। आयोजक समिति के सचिव डॉ. दिनेश पाठक शशि के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।