CG | Fri, 19 September 2025

Ad

बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा…वंदे भारत कोच की सफाई के दौरान ठेका कर्मी हाईटेंशन तार की चपेट में आया ..वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप ।

24 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 56 views
बिलासपुर रेलवे कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा…वंदे भारत कोच की सफाई के दौरान ठेका कर्मी हाईटेंशन तार की चपेट में आया ..वीडियो सामने आने से मचा हड़कंप ।

रेलवे कोचिंग सेंटर में शनिवार को हुआ हादसा रेलवे प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा इंतज़ामों की खामियों के चलते एक बड़ा हादसा हो गया है । वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसे देश की सबसे आधुनिक और प्रतिष्ठित ट्रेन माना जाता है, उसके अतिरिक्त कोच की सफाई के दौरान यह गंभीर दुर्घटना घटी। ठेका कंपनी के कर्मचारी प्रताप जब कोच की धुलाई कर रहा था, तभी उसका गलती से संपर्क ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से हो गया। तेज़ करंट लगते ही प्रताप बुरी तरह झुलस गया। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद कर्मचारी घबराकर शोर मचाने लगे और आनन-फानन में घायल प्रताप को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसके चलते घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई ।



सूत्रों के अनुसार, कोचिंग डिपो में वंदे भारत एक्सप्रेस के अतिरिक्त कोच की धुलाई का कार्य नियमित रूप से कराया जाता है, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी आम है। कर्मचारियों का आरोप है कि न तो उन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं और न ही कार्य के दौरान सतर्कता बरती जाती है। इस वजह से ठेका कर्मचारियों की जान पर हर समय खतरा मंडराता रहता है।



हादसे के बाद कोचिंग सेंटर परिसर में कर्मचारियों का गुस्सा साफ दिखा। उनका कहना है कि जब वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन की धुलाई में भी बुनियादी सुरक्षा इंतज़ाम नहीं हैं, तो अन्य जगहों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। कर्मचारियों ने रेलवे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेका प्रणाली में काम करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी तय नहीं की जाती। रेलवे की ओर से इस घटना पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन इस हादसे ने एक बार रेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा उजागर कर दी है ।



WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp