डेस्क खबर बिलासपुर../ शहर के रामसेतु पुल के ऊपर अरपा नदी के तेज बहाव में कूदने जा रही युवती को राहगीरों की सूझबूझ से बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग कालेज में सलेक्शन नहीं होने से परेशान युवती रामसेतु पुल पर पहुंचकर नदी में कूदने की तैयारी कर रही थी। अरपा नदी इस समय उफान पर है और थोड़ी भी चूक उसकी जान ले सकती थी। राहगीरों ने समय रहते उसकी हरकत को भांप लिया और घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने युवती को बातों में उलझाए रखा और पीछे से पहुंचे युवक ने समझदारी से युवती का सुरक्षित रेस्क्यू कर युवती को कूदने से बचा लिया और तत्काल सरकंडा पुलिस को सूचना दी।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती नर्सिंग कॉलेज में चयन न होने से मानसिक रूप से परेशान थी। इसी तनाव के चलते उसने जिंदगी खत्म करने का कदम उठाने की कोशिश की। वह रामसेतु पुल के किनारे खड़ी होकर नदी में कूदने की तैयारी कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी स्थिति को देखा और समझदारी दिखाते हुए तुरंत रोकने का प्रयास किया। साथ ही डायल 112 को खबर दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सरकंडा थाना पुलिस ने युवती को सुरक्षित काबू में लिया। इसके बाद उसे समझाइश देकर सखी सेंटर भेजा गया, जहां विशेषज्ञ काउंसलर द्वारा उसकी काउंसलिंग की जा रही है। अधिकारियों ने भी लोगों की सजगता और समय पर सूचना देने के लिए आभार जताया। वहीं, मौजूद लोगों और पुलिस की तत्परता से एक अनमोल जिंदगी बचाई जा सकी।