रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार रायपुर जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘स्मृति पुस्तकालय योजना' के आज 3 दानदाताओं ने 35 पुस्तकें दान की, जिनमें करियर गाइड, प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री और प्रेरणादायक किताबें शामिल रहीं। दान करने वालों में कबीर सक्सेना, शाहीन अंजुम और के.के. सूर्यवंशी ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट कर उनके प्रयास की सराहना की।
यह पहल बच्चों के लिए न सिर्फ पुस्तकालय बन रही है, बल्कि उम्मीद की एक नई किरण भी साबित हो रही है। दानदाताओं ने कहा, "हमारा छोटा सा योगदान किसी बच्चे की जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकता है।"जिला प्रशासन ने जनता से अनुरोध है कि इस ज्ञानयात्रा में सहभागी बनें और पुस्तक दान कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भूमिका निभाएं। योजना के तहत अब तक करीब 50 दानदाताओं ने लगभग 1300 किताबें दान दी है।
इस कार्यक्रम में एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।