शासन की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा
सिहोरा
जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरी कला मैं आज शासन की लगभग 20 लाख की जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत नायब तहसीलदार सिहोरा के सामने उपस्थित की गई है बताया गया है कि गांव के ही मुकेश सुनील राकेश भैया जी लाल जी रोहित यह सभी पटेल व्यक्ति हैं और एक ही परिवार के यह सभी व्यक्ति बताये जा रहे हैं जिन्होंने आज शासन की 245 रखवा नंबर की जमीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत प्रकाश चंद्र पटेल के द्वारा नायब तहसीलदार सिहोरा को दी गई है एवं मौखिक तौर पर भी बताया गया है कि इन सभी लोगों ने अपनी दबंगई से तार फेंसिंग भी कर लिया है कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा क्योंकि हमने सेटिंग से काम किया है अब यह देखा जाएगा की शासन द्वारा जमीन का कब्जा हटाया जा रहा है कि नहीं अथवा दबंगों का ही राज चलेगा क्या
जो कि यह जमीन गांव के लोग इसमें अभी निस्तार पर रखे हुए हैं अतः समय आने पर इस जगह पर शासन की ही बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है जो पंचायत एवं गांव के हितकर होगी