CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

शासन की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा

24 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 737 views
शासन की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा

शासन की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गया कब्जा


सिहोरा


जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरी कला मैं आज शासन की लगभग 20 लाख की जमीन पर दबंगों के द्वारा कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत नायब तहसीलदार सिहोरा के सामने उपस्थित की गई है बताया गया है कि गांव के ही मुकेश सुनील राकेश भैया जी लाल जी रोहित यह सभी पटेल व्यक्ति हैं और एक ही परिवार के यह सभी व्यक्ति बताये जा रहे हैं जिन्होंने आज शासन की 245 रखवा नंबर की जमीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत प्रकाश चंद्र पटेल के द्वारा नायब तहसीलदार सिहोरा को दी गई है एवं मौखिक तौर पर भी बताया गया है कि इन सभी लोगों ने अपनी दबंगई से तार फेंसिंग भी कर लिया है कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं कर लेगा क्योंकि हमने सेटिंग से काम किया है अब यह देखा जाएगा की शासन द्वारा जमीन का कब्जा हटाया जा रहा है कि नहीं अथवा दबंगों का ही राज चलेगा क्या

जो कि यह जमीन गांव के लोग इसमें अभी निस्तार पर रखे हुए हैं अतः समय आने पर इस जगह पर शासन की ही बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है जो पंचायत एवं गांव के हितकर होगी

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.