CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

साइकिल से मिलेगी रफ्तार - स्कूल समय पर पहुंचने में होगी आसानी

19 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 222 views
साइकिल से मिलेगी रफ्तार - स्कूल समय पर पहुंचने में होगी आसानी

"साइकिल से मिलेगी रफ्तार - स्कूल समय पर पहुंचने में होगी आसानी"


सिहोरा


शासन की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत शास.हाई स्कूल गुनहरू में आयोजित नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में जब विद्यार्थियों को साइकिलें प्राप्त हुईं, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। साइकिल वितरण कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य पुष्पराज सिंह बघेल, सिहोरा विधानसभा प्रभारी अनुपम सराफ , जिला ग्रामीण महामंत्री राजेश दाहिया, सिहोरा मंडल अध्यक्ष सतीश पटेल , जनपद सदस्य रजनीकांत मिश्रा , अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रभारी आनंद दाहिया , जितेंद्र पटेल , गुनहेरू सरपंच राजेश मिश्रा , मोहसाम सरपंच मुकेश पटेल , शाला प्राचार्य सुश्री रमा शर्मा जी सहित समस्त शालेय स्टॉफ की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों कोअब स्कूल समय पर पहुंचने में आसानी होगी। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले हर व्यवधान के निराकरण हेतु सरकार कृत संकल्पित है कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य रमा शर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.