रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजभवन में बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 को दीपावली पर्व के अवसर पर एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्री रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में हुए इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी उपस्थित लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।
समारोह में मुख्यमंत्री श्री साय सहित आमंत्रित जनप्रतिनिधिगण और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने राज्यपाल को पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर राज्यपाल की पत्नी श्रीमती रानी डेका काकोटी और उनके परिजन भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति की झलक
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को दर्शाती विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने समारोह के उत्साह को दोगुना कर दिया। श्री केशव राम यादव और उनके दल ने पारंपरिक लोक नृत्य राउत नाच की मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं, सूफी गायक पद्मश्री मदन चौहान के मधुर गायन और विधायक श्री अनुज शर्मा के भजन ने समां बांध दिया।
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, उप मुख्यमंत्री समेत कई बड़े अधिकारी शामिल
इस भव्य मिलन समारोह में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा, उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
अधिकारियों में मुख्य सचिव श्री विकासशील और पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, विधायकगण, छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस और राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई। राजभवन सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने सभी अतिथियों से मिलकर व्यक्तिगत रूप से दीपावली की बधाई दी और राज्य के विकास पर अनौपचारिक चर्चा की।