CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

मकुरा के लोधेश्वर धाम मंदिर में गिरी बिजली, ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त कुर्रे रोड के कई घरों के बिजली के उपकरण हुए खराब

18 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 441 views
मकुरा के लोधेश्वर धाम मंदिर में गिरी बिजली, ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त  कुर्रे रोड के कई घरों के बिजली के उपकरण हुए खराब

मकुरा के लोधेश्वर धाम मंदिर में गिरी बिजली, ऊपरी हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

कुर्रे रोड के कई घरों के बिजली के उपकरण हुए खराब


सिहोरा


वही दोपहर बाद अचानक बदले मौसम और तेज बारिश के बीच गर्जना के साथ मकुरा के लोधेश्वर धाम स्थित मंदिर में बिजली का अंश गिरने से ऊपरी हिस्से का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया छज्जे का हिस्सा मंदिर के अंदर गिरा लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। वही कुर्रे रोड में भी बिजली का अंश गिरने से कई घरों के बिजली के उपकरण खराब हो गए।


जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर अचानक मौसम बदलने के साथ तेज बारिश का क्रम शुरू हो गया अचानक हुई तेज गर्जना से बिजली का अंश ग्राम मकुरा लोधेश्वर शंकर धाम मंदिर के छज्जा में गिरा। मंदिर प्रांगण के दूसरे हिस्से में अखंड रामायण का पाठ लगातार कई वर्षों से चल रहा था बिजली का अंश गिरने से लोग घबरा गए और तत्काल निकाल कर मंदिर प्रांगण के बाहर आ गए।


प्रतिमा स्थल पर गिरा छज्जे का ऊपरी हिस्सा


बिजली का अंश मंदिर प्रांगण के गुंबद वाले हिस्से में गिरने से छज्जे का कुछ अंश प्रतिमा स्थल पर आकर गिर गया हालांकि इससे जहां पर प्रतिमा स्थापित थी वहां पर कोई भी हानि नही हुई। यह तो गनीमत थी कि जिस स्थान पर अखंड रामायण का पाठ चल रहा था वहां काफी लोगों की भीड़ थी लेकिन कोई भी घटना नहीं हुई।



कुर्रे रोड में कई घरों के उड़े उपकरण


कुर्रे रोड में 132 केवी सब स्टेशन के आगे पहाड़ी वाले हिस्से में तेज गर्जना से बिजली का अंश गिरने से आसपास के कई घरों के बिजली के उपकरण जैसे बल्ब ट्यूबलाइट पंखे और अन्य सामान खराब हो गया गर्जना इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। कुर्रे रोड में रहने वाले कोमित पटेल ने बताया कि तेज गर्जना के साथ ही घर के ट्यूबलाइट पंखे और बल्ब अचानक तेज आवाज के साथ फूट गए। यह स्थिति आसपास के कई घरों में देखने को मिली हालांकि बिजली का अंश गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.