CG | Thu, 09 October 2025

No Ad Available

मैहर माता दरबार पैदल जाने वाले भक्तों के लिए नगर के प्रवेश द्वार पर निरंतर सेवा जारी

28 Sep 2025 | प्रशांत बाजपेई | 158 views
मैहर माता दरबार पैदल जाने वाले भक्तों के लिए नगर के प्रवेश द्वार पर निरंतर सेवा जारी

मैहर माता दरबार पैदल जाने वाले भक्तों के लिए नगर के प्रवेश द्वार पर निरंतर सेवा जारी

सेवाभावी 25 सालों से चैत्र -शारदेय नवरात्र में निशुल्क भोजन, स्वागत और ठहरने की करने की करते हैं व्यवस्था


सिहोरा


शारदेय नवरात्र के अवसर पर मैहर माता दरबार जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए नगर प्रवेश द्वार पर हर वर्ष की भांति इस बार भी विशेष सेवा और स्वागत किया जा रहा है। भक्तों को भोजन, स्वल्पाहार और ठहरने की सुविधा के साथ फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया जा रहा है। यह सेवा नगरवासियों और सेवा भावियों की भक्ति और मानवता का जीवंत उदाहरण है।


सेवा भावी रमेश तिवारी, जनपद सदस्य नीरज पांडे, अमन तिवारी, रामभजन यादव, धर्मेंद्र पटेल, नव्यम पांडे, गजेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, संजीव बर्मन, विपिन पटेल, प्रशांत पांडे, अंकित गुप्ता और लल्लू पटेल ने बताया कि पहले दिन से छठवें दिन तक लगभग 1000 श्रद्धालुओं को भोजन और ठहरने की सुविधा दी गई। यह परंपरा पिछले 20 से 25 वर्षों से चैत्र और शारदेय नवरात्रियों में निरंतर निभाई जा रही है।


श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उनके भोजन और ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जाती है, ताकि भक्त विधिपूर्वक माता के दर्शन कर सकें। सेवा के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है।


स्थानीय समाज और श्रद्धालुओं ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे भक्ति, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रेरक उदाहरण बताया। सेवा भावियों ने कहा कि यह सेवा पूरे नवरात्र में निरंतर जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में भी श्रद्धालुओं को सम्मान और सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.