कायाकल्प अवॉर्ड : मझगवां पीएचसी ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त किया
सिहोरा
मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलाए गए कायाकल्प अवॉर्ड योजना के अंतर्गत जिले में मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाए रखी। वर्ष 2024-25 में भी मझग़वां पीएचसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। पूरे जिले के लिए मझगवां पीएचसी रोल मॉडल की तरह है।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्रभारी डॉक्टर मुशाहिद रज़ा को यह अवॉर्ड दिया गया। इसके तहत अस्पताल को प्रोत्साहन के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी जाती है। डॉ रज़ा ने इसका श्रेय समस्त स्टाफ को दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता एक अच्छी टीम से मिलती है यह अवॉर्ड अस्पताल के सभी स्टाफ की ईमानदारी से काम करने का परिणाम है। डॉ संजय मिश्रा सी एम एच ओ जबलपुर, डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी नोडल,डी पी एम विजय पांडे, डी क्यू एम डॉ शिखा गर्ग, डी एच ओ एवं डिस्ट्रिक्ट क्वालिटी टीम के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्शिया खान, बीपीएम स्वेता कोष्ठा , वीरेंद्र मेहरा,एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो का मार्गदर्शन एवं सहयोग रहा । संस्था में पदस्थ समस्त स्टाफ,एवं फील्ड स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ब्लॉक सिहोरा के अंतर्गत पीएचसी गोसलपुर को भी कायाकल्प अवॉर्ड प्राप्त हुआ