CG | Fri, 19 September 2025

Ad

HEALTH NEWS: बलरामपुर में डायरिया का कहर – गंदा पानी पीने से महिला की मौत, कई ग्रामीण बीमार

22 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 25 views
HEALTH NEWS: बलरामपुर में डायरिया का कहर – गंदा पानी पीने से महिला की मौत, कई ग्रामीण बीमार

बलरामपुर। HEALTH NEWS: वाड्रफनगर विकासखंड के बेबदी गांव में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। उल्टी-दस्त से पंडो जनजाति की एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य ग्रामीणों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिसके कारण हर साल इस तरह की बीमारियां फैलती रहती हैं। महिला की मौत और कई लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। प्रभावित गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है और ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने व साफ-सफाई रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही वे स्वयं प्रभावित गांव का दौरा करने निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने आपात व्यवस्था के तहत कैंप लगाया है और गंभीर रूप से बीमार ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.