गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत थाना पाण्डुका पुलिस और स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई में नशीली टैबलेट बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही ग्राम भेण्ड्री स्थित जे.पी. फॉर्मा मेडिकल स्टोर पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
मामला इस प्रकार है –
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर थाना क्षेत्रों में अवैध नशीली दवाइयों, गांजा व शराब की बिक्री पर निगरानी बढ़ाई गई थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोपरा-मुड़तराई मोड़ के पास एक युवक लाल रंग के कैरी बैग में नशीली दवाइयां लेकर बिक्री की तलाश में खड़ा है।
सूचना पर थाना पाण्डुका पुलिस व विशेष टीम मौके पर पहुंची और संदेही कौशल पटेल पिता रमेश (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम कोपरा, थाना पाण्डुका) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से Alprazolam Tablets I-P की 11 पत्तियां (कुल 50 नग नशीली दवाइयां) बरामद हुईं। मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
जांच में सामने आया कि ये प्रतिबंधित दवाइयां आरोपी ने ग्राम भेण्ड्री के जे.पी. फॉर्मा मेडिकल से खरीदी थीं। पूछताछ में मेडिकल संचालक निखलेश साहू पिता भीखम साहू (उम्र 20 वर्ष, निवासी भेण्ड्री, थाना पाण्डुका) का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी निखलेश साहू को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराएं जोड़ दीं।
गिरफ्तार आरोपी –
जप्त सामग्री –
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। इस कार्रवाई में थाना पाण्डुका पुलिस और स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही।