CG | Fri, 02 January 2026

No Ad Available

दो दिन से आधा कुर्रे गांव डूबा अंधेरे में बारिश और तूफान से गिरे बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर हुआ खराब

19 Aug 2025 | प्रशांत बाजपेई | 550 views
दो दिन से आधा कुर्रे गांव डूबा अंधेरे में  बारिश और  तूफान से गिरे बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर हुआ खराब

दो दिन से आधा कुर्रे गांव डूबा अंधेरे में

बारिश और तूफान से गिरे बिजली के खंभे ट्रांसफार्मर हुआ खराब


उमस और जहरीले जीव जंतुओं का खतरा



सिहोरा


सिहोरा से सटा कुर्रे गांव बीते दो दिनों से घुप्प अंधेरे में डूबा है। रविवार को हुई तेज बारिश और तूफान के चलते यहां लगे बिजली के पोल धराशाई हो गए। साथ गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। ऐसे में चिपचिपी गर्मी उमस और जहरीले जीव जंतुओं के खतरों के बीच ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है।




भारी भरकम पेड़ भी हुए धराशाई


बारिश तूफान इतना तेज था कि गांव में लगे दो से तीन भारी भरकम पेड़ गिरकर धराशाई हो गए साथ ही बिजली के पोल जो स्कूल के पास लगा था वह रास्ते में ही गिर गया जिससे गांव के कुछ हिस्से का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया है। तेज गर्जना के कारण कई घरों के बल्ब ट्यूब लाइट टीवी और अन्य बिजली उपकरण भी खराब हो गए।



बारिश में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा


ग्रामीणों के मुताबिक बीते दो दिनों से बिजली बंद होने के कारण घरों में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। खासकर छोटे बच्चों के साथ तो और ज्यादा समस्या है। वही गांव की नल जल योजना भी बिजली बंद होने से बंद पड़ी है बारिश के मौसम में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।



दिन तो जैसे तैसे कट जाता है रात में उमस से परेशान


गांव के लोगों ने बताया कि दिन तो जैसे तैसे कट जाता है, लेकिन रात के समय तेज उमस और गर्मी के कारण लोग सो नहीं पाते हैं। बिजली गोल रहने से विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।


कब बनेगा ट्रांसफार्मर, खड़े होंगे खंबे


गांव में अंधेरा छाने से लोग हैरान और परेशान उनका कहना है कि आखिर कब ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य होगा और बिजली के खंबे खड़े होंगे इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है वहीं दूसरी तरफ कई जगह विद्युत केवल टूट कर सड़क पर पड़ी हुई है।

प्रशांत बाजपेई
प्रशांत बाजपेई

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.