CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CRIME NEWS: शहर के बीच लाखों की चोरी, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

19 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 2 views
CRIME NEWS: शहर के बीच लाखों की चोरी, अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

राजनांदगांव। CRIME NEWS: एक ही रात में राजनांदगांव शहर के तीन स्थानों में चोरी का मामला सामने आया है । शहर के बीच मानव मंदिर चौक पर स्थित गणेश मेडिकल स्टोर और नरेश वॉच में नकाबपोश चोरों ने धावा बोला और गणेश मेडिकल स्टोर से 7 लाख रुपये नगदी रकम की चोरी कर ली । मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

एक ही रात में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दो और बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक जगह पर चोरी की वारदात हुई है । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले मानव मंदिर चौक में दो दुकानों में चोरी की गई है ।

अज्ञात चोरी ने समीप के एक पीपल पेड़ से चढ़कर मेडिकल दुकान में छत की ओर से प्रवेश कर नगदी रकम 7 लाख रुपए पार कर दिया। वहीं बगल में स्थित नरेश वॉच में भी लाखों की चोरी को अंजाम दिया।

इसी तरह शहर के मोहारा रोड स्थित ब्लू डायमंड कालोनी में भी एक घर से नगदी रकम और आभूषण की चोरी की गई है। अज्ञात चोरों के द्वारा चेहरे पर थैले और अन्य कपड़ों का नकाब बांधा गया था । पुलिस अब सीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है । इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.