बलरामपुर। CG NEWS: पांगन नदी किनारे शुक्रवार सुबह एक नाबालिग का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। यह पूरा मामला डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग ने गुरुवार की रात अपने परिवार के साथ खाना खाया और उसके बाद सोने चली गई थी। लेकिन अगली सुबह जब वह घर से लापता मिली तो खोजबीन शुरू हुई। कुछ घंटों बाद उसका शव नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है।