Raigarh Breaking : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है, हाथी ने खेत के पास झोपड़ी में सो रही महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया है।
महिला को हाथी ने पटक पटक कर मारा मौके पर ही मौत
खेत के पास झोपड़ी में सो रही थी महिला
हाथी की आवाज सुनकर भागने की कोशिश की तब हाथी ने पटक कर मारा
बकारुमा रेंज के मांझीपारा गांव का है मामला
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी
रायगढ़ जिले में नहीं थम रहा हाथी मानव द्वंद
रायगढ़ जिले में इन दोनों 150 से अधिक हाथियों का दल कर रहा है विचरण