CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी की शहीदी यात्रा पहुंची रायगढ़, हुआ भव्य स्वागत

19 Sep 2025 | WEENEWS DESK | 3 views
CG NEWS: श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी की शहीदी यात्रा पहुंची रायगढ़, हुआ भव्य स्वागत

रायगढ़। CG NEWS: सिक्खों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी की शहादत की स्मृति में निकाली जा रही ऐतिहासिक शहीदी यात्रा बुधवार को रायगढ़ पहुंची, जहां साध-संगत, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी और पूरे सिक्ख समाज ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। शहर पहुंचने के साथ ही ढिमरापुर चौक पर यात्रा के आगमन पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर और ‘बोले सो निहाल’ के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

यह शहीदी यात्रा भाई मति दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की शहादत की 350वीं वर्षगांठ तथा दशम गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के गुरुत्व की 350वीं वर्षगांठ को समर्पित है। यात्रा का आयोजन भव्य नगर कीर्तन के रूप में किया गया, जो रायगढ़ के होटल रेड क्वीन में सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए और शहीदों की शौर्य गाथा को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

शहीदी यात्रा की सबसे खास बात यह रही कि इसमें वे ऐतिहासिक अस्त्र-शस्त्र भी शामिल हैं, जिनका उपयोग स्वयं श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध में किया था। लगभग 350 वर्ष पुराने इन अस्त्र-शस्त्रों के दर्शन के लिए सिक्ख संगत में भारी उत्साह देखा गया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मत्था टेका और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह यात्रा घुघरी साहिब असम से प्रारंभ होकर देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए आनंदपुर साहिब रोपड़, पंजाब में संपन्न होगी। पूरे देश में जहां-जहां यह यात्रा पहुंच रही है, वहां स्थानीय सिक्ख समाज और संगतों द्वारा बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ स्वागत किया जा रहा है। रायगढ़ में आयोजित नगर कीर्तन में संगत के लिए स्वादिष्ट लंगर की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शहीदी यात्रा के माध्यम से न केवल सिक्ख इतिहास की महान शौर्य गाथाओं का प्रचार हो रहा है, बल्कि देशभर में एकता, सेवा और बलिदान का संदेश भी फैल रहा है।

WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.