CG | Fri, 19 September 2025

Ad

CG NEWS: बलौदा पुलिस की बड़ी सफलता – शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, दो चोर और एक खरीददार गिरफ्तार

23 Aug 2025 | WEENEWS DESK | 20 views
CG NEWS: बलौदा पुलिस की बड़ी सफलता – शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश 15 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद, दो चोर और एक खरीददार गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,बलौदा। CG NEWS: पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना बलौदा में मोटर सायकल चोरी की सूचना रिपोर्ट पर दिनांक 02.08.2025 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों कि पतासाजी की जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस द्वारा चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में SDOP प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में जरिये मुखबिर सूचना पर ग्राम पडरिया निवासी कोंदा गोंड उर्फ अनिल एवं पिंन्टु साहु को पुलिस हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि सब्जी मार्केट बलौदा से एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एआर 3611 को दोनो साथ मिलकर चोरी करना बताए तथा पुलिस द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहो से घूम-घूम कर और भी 14 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया और चोरी के मो0सा0 को अपने कब्जे में छिपाकर रखना एवं एक मो0सा0 को शंकर धनुहार निवासी कोटगढ को बिक्री करना बताए इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से कुल 15 नग मो0सा0 किमती 6,45,000 रू को बरामद कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


WEENEWS DESK
WEENEWS DESK

Join WhatsApp


❌ No active feeds found.